संयुक्त किसान मोर्चा चुनावी राज्यों में करेंगे बीजेपी का करेगी विरोध, 12 मार्च को बंगाल में होगी रैली
बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने बड़ा फैसला किया है. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 12 मार्च को बंगाल में रैली की जाएगी. संगठन ने चुनावी राज्यों में नए कृषि कानूनों को लेकर अभियान शुरू करने फैसला किया है. इस दौरान लोगों को बताया जाएगा कि मोदी सरकार किसानों के साथ उचित व्यवहार नहीं कर रही है.संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से कहा गया कि जिन राज्यों में अभी चुनाव होने वाले हैं, उन राज्यों में संयुक्त किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की किसान-विरोधी, गरीब-विरोधी नीतियों को दंडित करने के लिए जनता से एक अपील करेगा. किसान यूनियन चुनावी राज्यों में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि भी इस उद्देश्य के लिए इन राज्यों का दौरा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
संगठन की ओर से 6 मार्च को KMP (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे जाम करने का भी ऐलान किया गया है. कुंडली बॉर्डर पर आंदोलन के मुख्य मंच से राजेवाल ने कहा कि KMP एक्सप्रेस-वे करीब 5 घंटे (सुबह 11 से 4 बजे तक) ब्लॉक रखा जाएगा. 6 मार्च को प्रदर्शनकारी किसान काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे.
