यूपी के कई जिलों में कल से खुल सकती हैं शराब की दुकानें, नोएडा-गाजियाबाद में आज से ही बिक्री शुरू
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश में अभी लॉकडाउन लगा हुआ है। लेकिन इस पाबंदी के बीच गौतमबुद्ध नगर में शराब की दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है। आदेश के अनुसार जिले में सुबह 10:00 बजे से 7:00 बजे तक शराब, बीयर की दुकानें खुलेंगी। जिले में कुल 524 शराब की दुकानें हैं हालांकि इस दौरान किसी भी दुकान की कैंटीन नहीं खुलेगी और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन संपूर्ण रूप से किया जाएगा ।
गौतमबुद्ध नगर के अलावा गाजियाबाद जिले में भी मंगलवार से ही शराब की दुकाने खुल रही हैं। दुकानों के बाहर 6 फीट की दूरी पर गोला बनाना होगा ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। नोएडा और गाजियाबाद में शराब की दुकानें खुलने पर लोग मास्क लगाकर शराब की दुकान पर पहुंचे।
यूपी के अन्य कुछ जिलों में बुधवार से शराब की दुकानें खुलने की समभावना हैं। यूपी के बनारस समेत कुछ ज़िलों में ज़िलाधिकारियों ने 1 बजे दिन तक शराब की दुकानें और बाकी ज़रूरी सामानों की दुकानें खोलनी की इजाज़त दी है।
