चम्बा में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एनएचपीसी ने दी मोबाइल मेडिकल यूनिट

** उपायुक्त ने कहा, मोबाइल मेडिकल यूनिट से हर कोने में होगी स्वास्थ्य जांच
जिला चम्बा में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सीएसआर के अंतर्गत एनएचपीसी ने स्वास्थ्य विभाग चम्बा को मोबाइल मेडिकल यूनिट की सौगात दी है। गुरुवार को उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ एडीएम अमित मैहरा, एनएचपीसी के महाप्रबंधक उमेश कुमार, सीएमओ चम्बा डॉ. विपिन ठाकुर भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि यह मोबाइल मेडिकल यूनिट जिले के कोने-कोने में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच में अहम भूमिका निभाएगी। इसमें एक मेडिकल ऑफिसर, एक फार्मासिस्ट और एक स्टाफ नर्स मौजूद रहेंगे। य़ह मोबाइल यूनिट वॉकहार्ड फ़ाउंडेशन के माध्यम से सीएमओ की देखरेख में आगामी एक वर्ष तक लोगों को सेवाएं देगी। इसमें विभिन्न प्रकार के टेस्ट भी मौके पर किए जा सकेंगे। बहरहाल, यह मोबाइल मेडिकल यूनिट जिले के दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होगी।