आम आदमी पार्टी की गुजरात और पंजाब उपचुनाव में शानदार जीत पर नितिन अंगारिया ने दी बधाई

ज्वालामुखी: आम आदमी पार्टी के युवा नेता नितिन अंगारिया ने गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी की शानदार जीत पर सभी कार्यकर्ताओं और जनता को बधाई दी है। उन्होंने इस जीत को गुजरात और पंजाब के लोगों की आप में बढ़ती आस्था का प्रमाण बताया। नितिन अंगारिया ने कहा कि दोनों ही सीटों पर आप ने पिछले चुनाव के मुकाबले लगभग दोगुने मार्जिन से जीत हासिल की है। यह दर्शाता है कि पंजाब की जनता आप सरकार के कामों से बेहद खुश है और उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा वोट देकर अपना समर्थन जताया है। वहीं, गुजरात के संदर्भ में उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता अब भाजपा से परेशान हो चुकी है और उन्हें आम आदमी पार्टी में एक नई उम्मीद दिखाई दे रही है।अंगारिया ने यह भी दावा किया कि दोनों ही जगह कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर चुनाव लड़ा, जिनका एकमात्र मकसद 'आप' को हराना था। हालांकि, उन्होंने कहा कि जनता ने दोनों ही पार्टियों के इस गठबंधन को नकार दिया और आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताया।