नूरपुर पुलिस ने बिहार से दबोचा ऑनलाइन ठग, लाखों की धोखाधड़ी का मामला सुलझाया

नूरपुर जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, जसूर निवासी कुलदीप राज गुप्ता ने 8 अप्रैल 2025 को नूरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने धोखे से उनके बैंक खाते से 3,56,799 रुपये निकाल लिए थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, नूरपुर जिला पुलिस ने साक्ष्यों की गहनता से जांच और विश्लेषण किया। साइबर अपराध में संलिप्त आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के बाद, एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और उसे देश के विभिन्न राज्यों में रवाना किया गया। पुलिस टीम के लगातार प्रयासों के चलते, 9 जून 2025 को इस मामले के आरोपी अजीत कुमार (पुत्र कांता पासवान, निवासी खेतलपुरा, थाना सारे, जिला नालंदा, बिहार) को उसके पैतृक स्थान खेतलपुरा, बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आम जनता से भी ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।