नूरपुर के वैज्ञानिक डॉ. अभिनय ठाकुर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल
कांगड़ा/नूरपुर: हिमाचल प्रदेश के डॉ. अभिनय ठाकुर को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की प्रतिष्ठित सूची में शामिल किया गया है। डॉ. ठाकुर वर्तमान में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने शोध कार्यों में जंग रोधक उपायों और नैनोमैटेरियल्स के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, जहां से डॉ. ठाकुर को यह मान्यता मिली है, विश्व की अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक है। यह विश्वविद्यालय क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग और टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जैसी प्रतिष्ठित सूचियों में लगातार शीर्ष 6 में शामिल होती है। स्टैनफोर्ड अपनी शोध, नवाचार और विश्व स्तरीय शिक्षण के लिए जाना जाता है।
डॉ. अभिनय ठाकुर का सफर नूरपुर जैसे छोटे से कस्बे से शुरू होकर विश्व स्तरीय वैज्ञानिक पहचान तक पहुंचा है। उन्होंने 180 से अधिक शोध पत्र और किताबें प्रकाशित की हैं और वैश्विक स्तर पर उन्हें सम्मानित किया गया है। उनके इस अभूतपूर्व योगदान ने न केवल कांगड़ा जिला बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।
डॉ. ठाकुर ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया। उन्होंने कहा, "यह सम्मान न केवल मेरा बल्कि पूरे क्षेत्र का है। मैं अपने देश और समाज के लिए और भी बेहतर काम करने के लिए प्रेरित महसूस कर रहा हूं।"