ऊना : गोविंद सागर झील में हुए हादसे से भी नहीं लिया कोई सबक
फिर दर्जनों युवा दिखे झील में नहाते हुए
ममता भनोट । ऊना
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की गोविंद सागर झील में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी आते हैं। वहीं, इन दिनों माता चिंतपूर्णी के मेले व बाबा बालक नाथ जाने वाले श्रद्धालु विशेष रूप से झील के किनारे आ जाते हैं और बड़ी संख्या में यह झील में नहाने के लिए उतर जाते हैं। अठखेलियां भी करते हैं, जिसके कारण आए दिन कोई न कोई हादसा जहां हो जाता है। गत दिवस 7 युवकों की मौत ने प्रशासन व सरकार को हिलाया है। बावजूद इसके 1 दिन बाद ही इन युवकों की मौत से कोई सबक प्रशासन, सरकार व स्थानीय लोगों ने नहीं लिया है और न ही श्रद्धालुओं ने इस घटना से कोई सबक लिया है।
सोमवार को यह दुखद घटना हुई और मंगलवार को इस झील पर दर्जनों युवक को फिर से बिना सुरक्षा के नहाते दिखे। हालांकि लोगों ने इनको रोकने का प्रयास भी किया, पर किसी ने एक न सुनी लगातार झील के किनारे डुबकियां लगाते रहे। न कोई पुलिस का प्रबंध था, न कोई चेतावनी के बड़े बोर्ड हैं? क्या ऐसे हादसे इस लापरवाही से आने वाले समय में भी होते रहेंगे? क्या घरों के चिराग बुझते रहेंगे? ऐसा सवाल सबके मन में है। गोविंद सागर झील के किनारे अब प्रशासन को इस प्रकार की लापरवाही रोकने के लिए सख्त कदम जरूर उठाने चाहिए।
