पेंशन के लिए अब घर बैठे कर सकेंगे आवेदन

हिमाचल प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया को अब और भी सरल बना दिया गया है। तहसील कल्याण अधिकारी देहरा, विपुल शर्मा ने बताया कि अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण (ईसोमसा) विभाग ने ई-कल्याण पोर्टल का शुभारंभ किया है। इस नए पोर्टल के माध्यम से, सभी पात्र लाभार्थी अब घर बैठे ही या अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र पर जाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विपुल शर्मा ने स्पष्ट किया कि पेंशन संबंधी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अब कार्यालय जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि 15 जून के बाद कार्यालय में कोई भी मैनुअल आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी आवेदन केवल ऑनलाइन वेबसाइट https://himparivar.hp.gov.in/ekalyan पर ही किए जा सकेंगे।