NSS स्वयंसेवकों ने की साफ-सफाई

डिग्री कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के छठे दिन अर्की नगर पंचायत के गोद लिए वार्ड नंबर 2 में बनी प्राकृतिक बावड़ी की साफ सफाई की गयी। इस दौरान उन्होंने बावड़ी की तरफ जाने वाले रास्ते के आसपास झाड़ियों की कटाई की। वहीं उन्होंने रास्ते को भी चौड़ा किया। एनएसएस इकाई के प्रभारी डॉ. सुनील चौहान ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवी रोजाना विभिन्न तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवियों द्वारा लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव व इससे बचने के तरीके,जल सरक्षंण,प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना,डिजिटल इंडिया के अलावा अन्य योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। शिविर के छठवें दिन स्वयंसेवियों के साथ गौरव ठाकुर सहित स्थानीय लोगों ने श्रमदान में अपना सहयोग दिया।