लॉरेट फार्मेसी शिक्षण संस्थान की एन एस एस इकाई ने मनाया विश्व तंबाकू दिवस

लॉरेट फार्मेसी शिक्षण संस्थान की एन एस एस इकाई ने विश्व तंबाकू दिवस मनाया। इसका विषय बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना था। इस मोके पर रिटायर्ड बीएमओ डॉ के के रतन ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। संस्थान के निर्देशक एवं प्राचार्य एमएस आशावत ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि दुनियाभर में युवा तेजी से तंबाकू उत्पादों के आकर्षण और संपर्क में आ रहे है, ऐसे में लोगो के तंबाकू के सेवन को रोकने और इससे होने नुकसान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष दुनिया भर में विश्व तंबाकू दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर एचओडी प्रोफेसर डॉ विनय पंडित और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सीपीएस वर्मा मौजूद रहे। डॉ केके रतन ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए तंबाकू के दुष्प्रभावों को बताया। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी और कहा अगर कोई तंबाकू का सेवन करता हैं तो उसे इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने और कभी न हाथ लगाने की सलाह दें। इस दिवस पर लॉरेट शिक्षण संस्थान ने तंबाकू अभियान के लिए युवाओ की ब्रिगेड तैयार की। इस मौके पर स्लोगन कम्पटीशन, स्पीच कम्पटीशन, पोस्टर कम्पटीशन जैसी प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। इस कार्यक्रममें डॉ परवीन, डॉ अदिति, डॉ रितेश राण, डॉ स्वाति, सहायक प्रोफेसर अमित तथा लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के प्राचार्य प्रो राजेश वालिआ एवं एचओडी कंप्यूटर साइंस प्रो जसबीर सिंह एवं स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।