केंद्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी में होगा एनएसएस का 7 दिवसीय आवासीय शिविर
( words)

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में परागपुर के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में आगामी सोमवार से सात दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। सीएसयू के एन एस एस इकाई द्वारा लगाए जाने वाले इस शिविर को लेकर शुक्रवार को परिसर के संगोष्ठी कक्ष में समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें इस शिवर को लेकर अहम निर्णय लिए गए। परिसर की एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी अमित वालिया व संयोजक कवि पंकज कुमार ने बताया कि इस शिविर के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवियों को स्वयं काम करने और अपने आस पास की सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने हेतु टिप्स दिए जाएंगे।वहीं शिविर के दौरान क्षेत्र के कई स्थानों में जाकर एन एस एस के सदस्य सफाई व्यवस्था के प्रति स्थानीय लोगों को जागरूक भी करेंगे।
शुक्रवार को हुई मीटिंग के दौरान एन एस एस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी अमित वालिया,संयोजक कवि पंकज कुमार सहित समिति के सदस्य डॉ विनोद शर्मा, डॉ संतोष गोडरा, डॉ भूपेंद्र ओझा आदि उपस्थित रहे।