सलूनी: तीसा कॉलेज में एनएसयूआई ने मांगों की अनदेखी को लेकर सरकार पर लगाया आरोप

तीसा स्थानीय कॉलेज के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेज में लंबे समय से शिक्षकों की कम चल रही है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मांगों को लेकर कॉलेज प्राचार्य सुभानदीन को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई उपाध्यक्ष जगदीश कुमार ने की। उन्होंने बताया कि कॉलेज में काफी समय से प्राध्यापकों की कमी है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में वे पहले भी कई बार सरकार से आग्रह कर चुके हैं लेकिन अभी तक शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई है। कॉलेज में गणित, इतिहास, कॉमर्स सहित विज्ञान संकाय के विभिन्न प्राध्यापकों के पद खाली पड़े हुए हैं। इसके चलते सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि कॉलेज में जल्द प्राध्यापकों की कमी को पूरा किया जाए। यदि सरकार ने इस मामले को लेकर जल्द प्रयास न किए तो उन्हें मजबूरन कॉलोनी मोड़ के पास चक्का जाम करना पड़ेगा।