हमीरपुर : पूर्व सैनिक ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने सीमेंट ला रहे ट्रकाें काे राेका

सीमेंट कंपनियां बंद हाेने से की जा रही सीमेंट की कालाबाजारी
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
जिला में पुलिस चौकी भोटा के तहत बीती रात को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने नालागढ़ से सीमेंट लेकर आ रहे ट्रकों को हाई-वे पर रोक लिया।सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी भोटा की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन मामला जल्द नहीं सुलझने पर डीएसपी और हमीरपुर थाना से एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यूनियन के अध्यक्ष जगननाथ शर्मा और सतीश कुमार ने कहा कि अदानी कंपनी ने बिना नोटिस बरमाणा और दाड़लाघाट की सीमेंट कंपनियों को बंद कर दिया है, जिसके चलते जहां सैकड़ों लोगों का रोजगार छूटा, तो वहीं ट्रक ऑपरेटरों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी ने साजिश के तहत कई महीने पहले से बिलासपुर और दाड़लाघाट से हजारों टन क्लींकर एकत्रित कर नंगल और नालागढ़ में जमा कर लिया था, ताकि हिमाचल में इस तरह की स्थित उत्पन्न की जा सके।
अब जब बरमाणा और दाड़लाघाट की सीमेंट कंपनियां बंद हैं, तो कंपनी ने नालागढ़ और नंगल प्लांट से हिमाचल के डीलरों को सीमेंट भेजना शुरू कर दिया है। शर्मा ने कहा कि कई जगह से शिकायतें आ रही हैं कि सीमेंट की कालाबाजारी की जा रही है और लोगों को कई गुणा महंगे दाम पर सीमेंट बेचा जा रहा है। यही नहीं नालागढ़ से सीमेंट लाने वाली गाड़ियों में क्षमता से अधिक सीमेंट लादा जा रहा है। बीती रात को भोटा में रोकी गई इन गाड़ियों को जब चेक किया गया, तो सभी छह गाड़ियों में क्षमता से अधिक सीमेंट पाया गया।, जिस पर चार ट्रकों का 26-26 हजार रुपए का चालान, जबकि दो ट्रालों के 32-32 हजार रुपए के चालान काटे गए। शर्मा ने कहा कि सिर्फ अल्ट्राटेक सीमेंट की आपूर्ति होने देंगे, एससीसी और अंबुजा सीमेंट की आपूर्ति बंद है।