Jaisinghpur : जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले में रहा रा.व.मा.पा. बालकरूपी ओवर ऑल चैंपियन

Jaisinghpur : जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले में रहा रा.व.मा.पा. बालकरूपी ओवर ऑल चैंपियन
जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेला जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर में 21 से 23 नवंबर 2023 को सम्पन्न हुआ उसमे क्विज, एक्टिविटी कॉर्नर के अलावा साइंटिफिक मॉडल, साइंटिफिक स्किट तथा साइंटिफिक सर्वे रिपोर्ट हुई। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालकरूपी के बच्चों, सायना साइंटिफिक मॉडल में प्रथम, कनिका, सौरव, स्नेहा, अमन, सुहानी, अक्षित, शाक्षी, आदित्य और वंशिका साइंटिफिक स्किट में प्रथम, साइंटिफिक सर्वे रिपोर्ट में नितिन जूनियर, कनिका अयान, कुणाल, को-वर्कर, सृजन; को-वर्कर सायना, शिवम सीनियर मे, सीनियर सेकेंडरी से स्नेहा; दीक्षा सायना को-वर्कर के साथ, संचित; अंशिता, शिवम को-वर्कर के साथ, अंशिका; सुरभि, तनुजा को-वर्कर, अपने अपने प्रोजेक्ट में प्रथम रहे । प्रधानाचार्य राजिंद्र कुमार ने बड़े गर्मजोशी के साथ बच्चों के पधारने पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का स्वागत किया और साथ में गए नरेश शास्त्री का शैली वालिया का बच्चों के साथ में जाने और उनके मार्ग दर्शन के लिए बहुत बधाई दी। इसके साथ सभी विज्ञान सकाये के अध्यापकों को जिसमे जीव विज्ञान प्रवक्ता अरुण, भोतिकविज्ञान प्रवक्ता रिंकल, रसायन प्रवक्ता तिलक राज राणा, मैथमेटिक्स प्रवक्ता मोना सुशील सयाल, विक्रम चंदेल, राजेश राणा, अश्वनी कुमार, अरविंद राणा, पूजा राणा, सुजाता शर्मा, परविंदर रांगड़ा, कामना, पूनम, नीता, निर्मल ठाकुर और निर्मल उपस्थित रहे सभी को बच्चो के पूरे जिला में प्रथम रहने पर बधाई तथा अगामी भविष्य में राज्य स्तर जो एन आई टी (NIT)हमीरपुर में होने जा रहा उसके लिए शुभकामनाएं दी।