ज्वालामुखी : सीहोरपाई स्कूल के छात्रों को ज्वाला स्किल सेंटर में करवाई गई ऑन जॉब ट्रेनिंग

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सीहोर पाई के नवमी और ग्यारहवीं कक्षा के वोकेशनल विषय18 के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य बाबूराम कमल की अनुमति से वोकेशनल ट्रेनर निशा द्वारा ऑन जॉबट्रेनिंग सेशन जो कि पहली फरवरी से 4 फरवरी तक मां ज्वाला स्किल सेंटर ज्वालामुखी में बच्चों को करवाई गई, जिसमें बच्चों ने ब्यूटी एंड वैलनेस से संबंधित कार्य अपने हाथों से किया, जिसमें मैनीक्योर पेडीक्योर मेहंदी हेयर स्टाइल क्लीनअप सलून का रखरखाव मेकअप आदि की जानकारी मां ज्वाला स्कूल संस्थान द्वारा बच्चों को इस ट्रेनिंग में दी गई। आज सभी बच्चों ने अपनी ट्रेनिंग कंप्लीट की, जिस पर मां ज्वाला स्किल संस्थान ज्वालामुखी द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए, जिसमें गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीहोर पाई के प्रधानाचार्य बाबू राम कमल मां ज्वाला स्किल सेंटर के निदेशक नवरत्न गुप्ता ने बच्चों को प्रमाण पत्र दिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को ट्रेनिंग कंप्लीट करने पर शुभकामनाएं भी दी।
मां ज्वाला स्कूल सेंटर के संस्थान नवरत्न गुप्ता ने बताया कि यह संस्थान लगातार बच्चों को वोकेशनल और आईटी क्षेत्र में ट्रेनिंग करवा रहा है और बच्चों को गवर्नमेंट की हर स्कीम के बारे में इस संस्थान में जानकारी दी जाती है। संस्थान द्वारा बच्चों की प्लेसमेंट भी करवाई जाती हैं, जिसमें संस्थान के 50 बच्चे अपने रोजगार के साथ जुड़ चुके हैं। इस समय संस्थान में कंप्यूटर टेली स्टेनोग्राफर ब्यूटी एंड वैलनेस फैशन डिजाइनिंग कटिंग टेलरिंग मैं बच्चों को प्रशिक्षण संस्थान दे रहा है। इस मौके पर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीहोर पाई की वोकेशनल ट्रेनर निशा, पीटीआई अध्यापक रजनीश, पूजा गुप्ता, मोनिका ठाकुर, शिवानी पठानिया व सविता उपस्थित रहे।