हमीरपुर : 4 गरीब परिवाराें की मौके पर की आर्थिक सहायता
( words)

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने दो दिन एक पंचायत कार्यक्रम के तहत चमनेड़ पंचायत का दौरा किया औरघर-घर जाकर लोगों से सीधा जनसंवाद किया, उनकी जन समस्याओं को सुना। पंचायत घर में पंचायत लेवल का एक जनमंच किया। लोगों की बिजली पानी और सड़क की समस्याओं का हल मौके पर ही किया। 4 गरीब परिवार की मौके पर की आर्थिक सहायता की। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान, LPH विभाग के अधिकारी की PWD विभाग के अधिकारी इलेटरसिटी विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।