पुलिस को फेक कागजात दिखाकर गुमराह करने पर एक गिरफ्तार

जिला सोलन के कुमारहट्टी के गांव कलोल के टिंकल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 28 सितंबर को समय शाम करीब 4.05 बजे जब वह अपने ढाबे के बाहर खड़ा था तो कुमारहट्टी की तरफ से आ रही एक बोलेरो गाड़ी के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वन-वे का उल्लंघन करते हुए गलत दिशा में आकर सामने टनल की तरफ से आ रही मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को 108 एंबुलेस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। शिकायत पर पुलिस ने जांचकर पाया कि यह हादसा पिकअप चालक की तेज रफ्तारी, गलत दिशा व वन-वे में गाड़ी चलाने के कारण हुआ है। पिकअप चालक ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र हरका लाल निवासी शरमाली, जिला शिमला बताया और इसी नाम व पते का ड्राईविंग लाईसेंस पुलिस को दिखाया। पुलिस ने मामले में और छानबीन की तो पता चला कि बोलेरो चालक ने अपना गलत नाम व पता बताकर पुलिस को गुमराह किया है। पुलिस ने जांच में पाया कि चालक का असली नाम कुल बहादुर पुत्र करण बहादुर निवासी शरमाली, जिला शिमला है। पुलिस को गुमराह करने के आरोप में पुलिस ने कुल बहादुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी को आज कार्ट में पेश किया जाएगा।