स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डाडासीबा द्वारा आयुष्मान आरोग्य शिविर में एकदिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कस्बा कोटला में मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डाडासीबा द्वारा आयुष्मान आरोग्य शिविर में एकदिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि पूर्व कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ किया । खंड चिकित्सा अधिकारी डाडासीबा डा. पंकज कौंडल के नेतृत्व व स्वास्थ्य मेले के कार्यवाहक डॉक्टर ईशांत वर्मा की देखरेख में मेडिकल विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डा. कनु प्रिया, बच्चो के डा. कनिका पठानिया, महिलाओं के डाक्टर रोहित डोगरा, सर्जन डाक्टर वरिन्द्र, दांतों के डाक्टर नवतेज, आयुष से डाक्टर निहारिका व फार्मासिस्ट दलजीत कुमार, सीएचओ कामिनी परमार, योग प्रशिक्षक ममता व निखिल सूद सहित अन्य स्टाफ ने शिविर के दौरान उपस्थित क्षेत्र के लगभग 252 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की जिसमें मरीजों के आंख, नाक, कान, हड्डियों के अलावा अन्य शारीरिक बीमारियों की जांच की गई व शिविर के दौरान मरीजों को स्वास्थ्य मेले में दवाईयां भी निशुल्क दी गईं ।