जयसिंहपुर : रेड रिबन क्लब द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

महाराणा संसार चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब की ओर से एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्यता एड्स जागरूकता पर आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत विद्यार्थियों द्वारा रैली का आयोजन किया गया जिसका महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो कमल कुमार ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने यह बताया कि यदि कोई व्यक्ति समय पर नजदीकी परामर्श केंद्र पर जाकर इस बीमारी के बारे में सही जानकारी देता है तो इस बीमारी से बचा जा सकता है। एड्स दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थीयो ने भाग लिया। इस अवसर पर स्लोगन व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्राचार्य ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु रेड रिबन क्लब और विद्यार्थी को बधाई दी। इस कार्यक्रम के तहत एड्स विषय पर विद्यार्थियों ने शॉर्ट वीडियो बनाकर इस जानलेवा बीमारी के दुष्परिणामों पर जानकारी उपलब्ध करवा के विद्यार्थी एवं समाज को जागरूक करने का कार्य किया। इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को जलपान भी दिया गया और रेड रिबन के प्रभारी प्रो प्रेम लता ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विद्यार्थी को बधाई दी। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर कमल, प्रोफेसर रवि पाल सरा, डॉक्टर संजीव कुमार शर्मा, डॉ राकेश शर्मा, डॉक्टर अमित प्रो अल आर नेगी, डॉक्टर शिशुपाल, प्रोफेसर इशु वर्मा ,प्रोफेसर रितु राणा,रणजीत राणा सहायक पुस्तकालय एवं कार्यालय अधीक्षक मनोज सूद उपस्थित रहे।