चम्बा: लैपरोसी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, लोगों को किया जागरूक

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के सभागार में चिकित्सा अधिकारी और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लैपरोसी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ राजेश गुलेरी ने की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा राजेश गुलेरी ने सभी प्रतिभागियों को बताया कि कुष्ठ रोग एक जीर्ण संक्रमण रोग है। इसका त्वचा, श्वसन तंत्र, आँखों और तंत्रिका कोशिकाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यह बीमारी जीवाणु, माइक्रो बैकट्रीरियम लेपरे से होती है। उन्होंने बताया कि लोग इसे छुआ छूत बाला रोग मानते हैं, लेकिन यह ज़्यादा फैलने बाली बीमारी नहीं है। लेकिन ज़्यादा देर तक पीड़ित मरीज़ के संपर्क में रहने से कुष्ठ रोग की संभावना बढ़ जाती है। इस अवसर पर जिला कुष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पूरी ने बताया कि जिला चंबा के सरोल नामक स्थान पर कुष्ठ रोगियों के लिए सन 1875 में एशिया का सर्व प्रथम कुष्ठ रोग चिकित्सालय बनाया गया है।