कुनिहार में बारबर की दुकान में गिरने से एक व्यक्ति को लगी गम्भीर चोट,आईजीएमसी रैफर

आज कुनिहार में एक व्यक्ति को बारबर की दुकान में गिरने के कारण गम्भीर चोट लग गई। प्राप्त जानकारी अनुसार ललित कुमार उम्र 30 वर्ष गांव चढ़ाव डैल कुनिहार नये बस अड्डे पर एक सैलून में बाल कटवाने के बाद जैसे ही कुर्सी से उतर कर दुकान से बाहर निकलने लगा तो अचानक में गिरने से दुकान के दरवाजे में लगे शीशे से उसकी टक्कर हो गई। इस दौरान कांच का हिस्सा ललित के गले मे लग गया। वहां पर दुकानदारों ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल कुनिहार पहुंचाया और डॉक्टर्स ने चोट की गम्भीरता के कारण उसे आईजीएमसी रैफर कर दिया। मुख्य चिकित्सक सिविल अस्पताल कुनिहार डॉ अरुण शर्मा ने बताया कि इस व्यक्ति के गले के पास चोट लगी है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला को रैफर कर दिया व स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई थी।