बाबा कांशी राम राजकीय महाविधालय डाडासिबा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

बाबा कांशी राम राजकीय महाविधालय डाडासिबा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. जतिंदर कुमार की अध्यक्षता में करवाया गया। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ विद्यालय डाडा सिबा के प्रधानाचार्य सुदर्शन शर्मा और रविंद्र पीजीटी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान क्रमश 100, 400 और 800 मीटर की दौड़, गोला फेंक, लम्बी कूद- ऊंची कूद रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगियों का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ के बॉयज के मुकाबले में विशाल शर्मा, अमित ठाकुर, ऋषभ राणा ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया 400 मीटर दौड़ में विशाल शर्मा, सचिन सहोत्रा, अमित ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 800 मीटर के रोचक मुकाबले में सचिन सहोत्रा गौरव और विशाल शर्मा ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि ने विजेताओं को मेडल पहना कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में प्रो रामपाल, दविंदर, पलक और कार्यालय लिपिक रामदयाल ने विशेष सहयोग किया।