मिनर्वा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन इंदौरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्याख्यान का आयोजन

मिनर्वा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन इंदौरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा के प्रधानाचार्य मोहन शर्मा के समन्वय से हुआ। इसमें मुख्य प्रवक्ता के रूप में साउथ अमेरिका कंट्री इक्वाडोर की अध्यापिका एंजेलिका नारंजो रही ,जिन्होंने स्लाइड शेयरिंग के माध्यम से वहाँ के प्रमुख स्थलों के साथ साथ वहाँ का रहस्य , खानपान, डान्स एवं भौगोलिक परिस्थितियों के बारे में बताया । उन्होंने अपनी इस मीट के दौरान विद्यार्थियों से प्रश्न भी पूछे और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए ।मिनर्वा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि इस इंटरनेशनल कल्चरल एक्सचेंज मीट का प्रमुख उद्देश्य भावी अध्यापकों में टेक्नोलॉजी के विभिन्न टूल्स का सही प्रयोग सिखाना एवं कक्षा को बेहतरीन बनाना है ताकि अध्यापक वैश्विक स्तर पर सोचें और अपने विषय में नई तकनीक के माध्यम से कैसे विद्यार्थियों के लिए कक्षा को और बेहतर बनाया जा सके उस प्रकार की सोच उनमें विकसित की जाए । उन्होंने प्रधानाचार्य मोहन शर्मा का भी इस मीट को आयोजित करवाने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। इस मीट में शिक्षक प्रशिक्षकों और छात्र शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।