सुजानपुर : हेल्पेज इंडिया के सौजन्य से किया अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन
( words)

अनूप। सुजानपुर
ग्राम पंचायत आलमपुर के सामुदायिक भवन में हेल्पेज इंडिया के सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर मुख्यातिथि नायब तहसीलदार नीरज शर्मा, हेलपेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी करतार सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत आलमपुर शकुंतला देवी, प्रधान डे केयर सेंटर अमरनाथ शर्मा, राजिंदर पूरी एवं डे केयर सेंटर के पदाधिकारी इस आयोजन में मौजूद रहे।