पधर: उपमंडल स्तरीय रेड क्रॉस मेले में महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बिखेरी छटा

*मेले में रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन
पधर में आयोजित उप मंडल स्तरीय रेड क्रॉस मेले में विभिन्न महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खासा समां बांधा। समारोह में एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान "नशा मुक्त पधर-स्वस्थ पधर" थीम पर संदेश दिया गया। इस दौरान एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि नशे के दुष्प्रभाव से आज की युवा पीढ़ी को बचाना व जागरूक करने के लिए समाज के हरेक व्यक्ति का नैतिक दायित्व व कर्तव्य है। नशा मुक्त समाज निर्मित करने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। युवा शारीरिक व मानसिक तौर से स्वस्थ होंगे, तभी देश समृद्ध व मजबूत होगा। उन्होंने युवाओं से नशे के खिलाफ लड़ाई को जन आंदोलन बनाने में सक्रिय सहयोगी बनने का आग्रह किया है। साथ ही स्वस्थ जीवन जीने व नशे से दूर रहकर खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। इस दौरान युवाओं को नशा आदि कुरीतियों से दूर रखने के लिए खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिला व पुरूष वर्ग के विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मेले के दौरान वाॅलीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन , शॉट पुट, हाई जंप, लांग जंप ,कुर्सी दौड़, मटका फोड़ आदि खेलों का भी आयोजन किया गया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में विकास खंड कार्यालय की कुसुम विजेता रही। मटका फोड़ में महिला मंडल बड़वाहण की सरोज विजेता रही। वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता में स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र मेमोरियल उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। बैडमिंटन प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में आईटीआई पधर विजेता रहा, जबकि छात्रा वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सियून की खिलाड़ी विजेता रही। एथलेटिक्स प्रतियोगिता शॉट पुट में पधर स्कूल का कृष और डिग्री कॉलेज नारला की कमलेश विजेता रही। ऊंची कूद में पधर स्कूल के आयुष और कृतिका ने बाजी मारी। लंबी कूद में गरलोग स्कूल का मनीष और पधर की कृतिका विजेता रही। इस दौरान सेवा आश्रय संगठन के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें रक्तदानियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मेले में विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को दर्शाती विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे लोगों ने जमकर सराहा। वहीं महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए कचोरी, भल्ले और लड्डू के स्टाल में खासी भीड़ उमड़ी।
सेवा आश्रय संगठन द्वारा 10 निसहाय दिव्यांग लोगों को व्हीलचेयर भी वितरित की गई।