देहरा : पहाड़ी लोक गायक मोहित गर्ग का 'आधा फुल्का' पहाड़ी गाना टी सीरीज कंपनी ने किया रलीज

विनायक ठाकुर । देहरा
'नीबूआं' व 'रुनझुनुआ' पहाड़ी गाने पर अपनी महारत हासिल कर चुके गांव पाईसा के हिमाचली सुपर स्टार लोकगायक मोहित गर्ग का एक के बाद एक गाना हिट होता जा रहा है। श्रोताओं की पंसद पर पहाड़ी लोक गायक मोहित गर्ग का अब एक और लोकगीत 'आधा फूल्का' पहाड़ी लोकगीत देश की नंबर वन कंपनी टी-सीरिज ने हिमाचली पर रलीज हो गया। इस गाने को पोलाराम ढांगवाला प्रोडक्शन के अंतर्गत फिल्माया गया। गाने के बोल खुद मोहित गर्ग द्वारा लिखा गया है व इसे संगीत में परमजीत पमी ने पिरोया है। गाने का निर्देशन सूरज भारद्वाज ने किया है। गाने में दिव्या व अनिल नीलू दवरा अहम रोल अदा किया गया है। गाने को काफ़ी पसंद किया जा रहा है। मोहित से हुई बात में उन्होंने कहा कि ख़ुशी की बात है की मेरी गायकी की कलाकारी को देखते हुए मुझे जो टी सीरीज जैसा मंच मिला। लिहाजा जहां टी-सीरीज कंपनी मुझे जहां भी गायकी का मौका देगी में वहां अपनी लोक पहचान व लोक गायन जरूर करूंगा।
आपको बता दें मोहित गर्ग का पहला गाना जनवरी 2019 को रिलीज हुआ था और उसके बाद श्रौताओं की पहली पंसद बन चुके मोहित गर्ग ने एक के बाद एक अपनी मधुर आवाज मे गाना गाकर अपनी अलग पहचान बनाई है और दर्जनों गाने अपने चाहने बालों को दिए और पूरे हिमाचल ही नहीं, बल्कि हिमाचल से बाहर भी अपना नाम बनाया और आज के दौर में शायद ही कोई ऐसी स्टेज होगी, जहां मोहित गर्ग न दिखे हों, आज के दौर में मोहित गर्ग ने काफी नाम अपनी गायकी से कमाया और लगातार अपने चाहने बालों को नए नए गाने दिए और खास बात ये रही, जो भी गाना इन्होंने गाया वाे एक से बड़कर एक है। इसी कड़ी को आगे ले जाते हुए मोहित गर्ग ने एक और लोकगीत अपने चैनल सारंग स्टूडियो प्रोडक्शन पर रिलीज किया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
गाने को म्यूजिक भैरवी स्टूडियो के म्यूजिक डायरेक्टर परमजीत पम्मी ने व फिल्मांकन अखिल चौधरी ने दिया है व दिनेश स्टूडियो व मनीष चौहान ने साथ कार्य किया व दिव्या ठाकुर ने इसमें अहम किरदार निभाया है। मोहित ने बात करने पर बताया की ये गाना मेरे और गानों से बिलकुल अलग है। मोहित ने बताया की बो एक लोकगायक हैं और लोक मर्यादाओं के मद्देनजर ही सभी गीतों पर काम करते हैं और इसी के करके उनके चाहने वाले उन्हें हर बार स्पोर्ट भी करते हैं और मुझे उम्मीद है हिमाचल वासी उनके इस प्रोजेक्ट को भी प्यार देंगे और अपना आशीर्वाद देंगे।