पालमपुर : जयराम सरकार की लोकप्रिय योजनाओं का करें सम्मान : त्रिलोक कपूर

फर्स्ट वर्डिक्ट। पालमपुर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डबल इंजन की सरकार दोबारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए आज ग्राम पंचायत चचियां व ग्राम पंचायत कलुंड में आयोजित अलग-अलग जनसभा को संबोधित करते हुए। भाजपा नेता कपूर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने एक से एक नई योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए प्रारंभ की हैं, लेकिन खेद का विषय यह है कि कांग्रेस पार्टी योजनाओं की सराहना में एक शब्द भी व्यक्त नहीं कर पाई है। आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना व हिम केयर योजना हर गरीब से गरीब परिवार के लिए एक बहुत बड़ा जीने का हौसला है। करोड़ों लाखों परिवार इन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के लोग प्रशंसा करने के बजाए इन योजनाओं को लेकर भी जनता को गुमराह करने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान निधि योजना जैसी अनेकों केंद्र सरकार की योजनाएं पूरी तत्परता के साथ आम जनमानस के जीवन में एक जोश का संचार कर रही है। हिमाचल प्रदेश कि जयराम सरकार ने विकास के हर क्षेत्र में एक मजबूत नेतृत्व के साथ प्रदेश को आगे बढ़ाया है। भाजपा नेता त्रिलोक कपूर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश बेशक छोटा प्रदेश है, लेकिन विकास के क्षेत्र में बड़े प्रदेशों से भी आगे निकल कर प्रदेश को एक नई ऊंचाई देने का काम किया है। अगर किसी को समाज के क्षेत्र में सामाजिक पेंशन भी लगती है तो मुख्यमंत्री की कृपा से ही लगती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं की एक आदत है कि जैसे ही सरकार के हाथों से किसी गरीब का भला होता है चाहे उसको पेंशन लगती है या घर मिलता है उसका झूठा श्रेय लेने के लिए यह पत्र लिखकर लाभार्थी परिवार को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं कि यह पेंशन उन्होंने अपने घर से लगाई है न कि जयराम सरकार ने। उन्होंने इस अवसर पर चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अब झूठा श्रेय लेना छोड़ दे। क्योंकि जनता अब कांग्रेस के असली चेहरे को पहचान चुकी है। भाजपा नेता ने कहा कि पिछले कुछ समय से मनरेगा कल्याण बोर्ड के अंतर्गत जो मनरेगा में दिहाड़ीदार हैं उनके साथ गोरख धंधा खूब जोर शोर से चल रहा है। ऐसे भी कुछ बिचौलिए हैं जो मनरेगा दिहाडीदार को कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत करने का काम करते हैं, वह उनसे 500 से लेकर 1000 रुपए तक गैरकानूनी रूप से वसूल कर रहे हैं और यही नहीं जब योजना में लाभार्थी को कोई संस्कृति मिलती है उसमें भी कमीशन खोरी जमकर हो रही है। उन्होंने जन जागरण अभियान के अंतर्गत हर जनसभा में मनरेगा के दिहाड़ीदारों से यह अपील की है कि मात्र 10 रुपए, दो फोटो, आधार कार्ड की कॉपी, बैंक खाते की कॉपी वह मेरे तक पहुंचाने का प्रयास करें, 15 दिन के भीतर उनका कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवा कर उनको कॉपी तैयार करके प्रदान की जा सके।