पालमपुर : पुराने विंध्यवासिनी मंदिर तक 13 करोड़ रुपये से बनेगी सड़क: आशीष बुटेल

मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत नच्छीर और नगर निगम पालमपुर के चिंबलहार वार्ड में उपस्थित रहे और लोगों की समस्याओं को सुना। आशीष बुटेल ने नच्छीर और चिम्बलहार में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पालमपुर हलके और पालमपुर के लोगों के हित्तों रक्षा के लिये वे वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने का निर्णय लिया है। इस योजना में पालमपुर को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पालमपुर के विंध्यवासिनी मंदिर बन्दला से पुरानी विंध्यवासिनी मंदिर तक सड़क निर्माण के लिये 13 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि यह सड़क उनकी विधायक प्राथमिकता में है और इसके निर्माण से इस क्षेत्र पर्यटन गतिविधियों में इजाफा होगा। कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय बंदला और आयुष विभाग के उपमंडलीय कार्यालय के लिये जमीन आवंटित कर दी गयी है और शीघ्र ही भवन के लिये धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बन्दला के छिड़ चौक में हाई मास्ट लाइट लगाने के साथ इसके सौंदर्यीकरण के लिये भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र की मुख्य सड़कों में सोलर लाइटस को विद्युतीकृत लाइट में परिवर्तित करेंगे। जबकि निगम के ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगी रहेंगी। इससे पहले सीपीएस ने नागिनी मंदिर में भी शीश नवाया।