पालमपुर: हिमाचल में पहली ऐसी सरकार, जिससे जनता का आठ माह में ही मोह हुआ भंग : जयराम
( words)

भारतीय जनता पार्टी के जिला परिषद सदस्यों का प्रदेश स्तरीय दो दिन के प्रशिक्षण वर्ग के समापन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा आज तक हिमाचल के इतिहास में पहली बार ऐसी सरकार नहीं आयी जो मात्र आठ महीनों में जनता में अलोकप्रिय हो गयी हो। झूठे वादे और दस गारंटियों के दम पर सरकार तो बन गयी लेकिन एक भी गारंटी लागू नहीं कर पाई है। आज हिमाचल में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है, निर्दोष लोगों की हत्याओं के सिलसिला जारी है। पूर्व सरकार की योजनाओं को बंद किया जा रहा है। अब 1050 से ज्यादा संस्थान बंद किये जा चुके हैं और ये सिलसिला जारी है। हर महीने एक लाख युवाओं को रोजगार के वादे हवा हो गए हैं। उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाएं और जनहित के मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएं।
प्रथम सत्र को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मोदी देश के लिये क्यों जरूरी है विषय पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने जानकारी दी कि किस प्रकार 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आज भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बना। देश के विकास के लिये एक से एक कड़े फैसले लिये और एक सुस्त अर्थव्यवस्था से आज देश को विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना दिया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि देश ने यह तय कर लिया है कि 2024 में भी मोदी जी को वे आशीर्वाद देंगे और वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।