पालमपुर : इनरव्हील क्लब पालमपुर ने मनाया स्थापना दिवस

इनरव्हील क्लब पालमपुर ने गत दिवस अपना पद स्थापना समारोह मनाया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा नीतिका जमवाल को पुनःक्लब की अध्यक्ष बनाया गया। पालमपुर के होटल द ब्लिस में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि शर्मिला परमार तथा इनरव्हील एसोसिएशन काउंसिल मेंबर सोनीका गुप्ता की उपस्थिति में नीतिका जमवाल को यह ज़िम्मेदारी अगले वर्ष के लिए भी सौंपी गई। इस अवसर पर क्लब के PDC चंद्रकँवलजीत और PDC रजनी नेगी भी उपस्थित थे। इस मौके पर PDC रजनी नेगी ने पिछले वर्ष हुए कामों की सराहना की औऱ इस वर्ष भी नए प्रोजेक्ट्स औऱ समाज सेवा का आहवान क्लब के सदस्यों से किया। इस अवसर पर बोलते हुए नीतिका जमवाल ने क्लब की पिछले वर्ष की गतिविधियों तथा उपलब्धियों के बारे में भी उपस्थित लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि क्लब ने पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते विभिन्न प्रकल्पों को लिया तथा उन्हें पूरा किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी समाज के विभिन्न वर्गों की विभिन्न आवश्यकताओं को देखते हुए महिलाओं और बुजुर्गों तथा बच्चों के लिए विभिन्न सेवा कार्य किए जाएंगे। इस वर्ष शमा साहनी को सचिव, पुष्पा महाजन को उपाध्यक्ष, आभा पीटर को कोषाध्यक्ष, विपिना शर्मा को एडिटर सरिता कोरला को ISO, नीहारिका कालिया को अतिरिक्त सचिव घोषित किया गया । चार नए सदस्य ममता जमवाल, दीपा सूद, शशि शर्मा और अंजना राणा को क्लब की सदस्यता दी गयी। पंजाब के कपूरथला से पालमपुर पधारी सोनीका गुप्ता ने क्लब की गतिविधियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि क्लब की सदस्य योगिता सेठी की गतिविधियों को राष्ट्रीय स्तर पर इ- बुलेटिन में भी स्थान और सराहना मिली है। उन्होंने क्लब की अध्यक्षा को आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट घोषित किया तथा क्लब को डिस्ट्रिक्ट स्तर पर दो रनिंगट्रॉफ़ीज से भी सम्मानित किया। मुख्यातिथि शर्मिला परमार ने कहा कि क्लब बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है तथा उन्होंने भविष्य में क्लब को हर प्रकार की मदद देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष तथा क्लब की सलाहकार सीमा शर्मा पूर्व अध्यक्ष अनीता कपूर सहित क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित थे । अंत में क्लब की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा ने मुख्य अतिथि शर्मिला परमार, सोनिका गुप्ता, क्लब के सदस्यों, रोटरी क्लब के सदस्यों तथा उपस्थित पत्रकारों का कार्यक्रम में पधारने पर आभार जताया।