पंचरुखी: जिला परिषद कैडर के कर्मियों की मांगों को पूरा करे सरकार : घनश्याम
( words)

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं भारतीय राज्य पेंशनर संघ के वारिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने विकास खंड पंचरुखी में जिला परिषद कैडर कर्मचारी एवं अधिकारी महासंघ की चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे। इनका कहना है कि उन्होंने विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों, जिसमें सचिवों का कार्य जीआरएस सिलाई अध्यापिकाओं व चौकीदारों को देने का फैसला लिया है, उसका वे कड़ा विरोध करते हैं। वहीं भारतीय राज्य पेंशनर संघ के वारिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने उनके साथ धरने में शामिल होकर उनकी मांगों को लेकर उनका समर्थन किया और कहा कि सरकार जल्दी से जल्दी उनकी मांगों को पूरा करे।