पंचरुखी : द हंस फाउंडेशन ने टटैहल में लगाया फ्री हेल्थ कैंप, 40 लोगों का जांचा स्वास्थ्य
( words)

ग्रांम पंचायत टटैहल में द हंस फाउंडेशन की टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मेडिकल टीम द्वारा बीपी, शुगर व अन्य बीमारियों से पीड़ित 40 लोगों का फ्री चेकअप किया गया तथा टीम भवारना द्वारा गांव टटैहल में लोगों को क्षय रोग से होने वाले लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी मुहैया करवाई गई। टीम में चिकित्सक अंकिता शर्मा, एसपी सुमित कुमार, फार्मासिस्ट आकृति, लैव तकनीशियन सोनू कुमार और पायलट अनिल कुमार शामिल रहे।