पांवटा साहिब: पकड़े गए पत्रकार फिर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर
** कारोबारी के खिलाफ झूठी व भ्रामक खबरें प्रसारित करने के आरोप
** 1 लाख रुपए लेने के बाद पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी
सिरमौर: पांवटा साहिब में कारोबारी की झूठी व भ्रामक खबरें प्रसारित करके पैसे ऐंठने वाले आरोपी पुलिस रिमांड बढ़ा दिया गया है , तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर चल रहे दोनों आरोपियों जसवीर सिंह हंस और अशोक कुमार बहुता को आज अदालत में पेश किया गया था जहाँ से उन्हें फिर से चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अब और शिकायतें मिलनी भी शुरू हो गयी है जिससे दोनों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। आरोपियों में खबरोवाला डॉट कॉम के नाम से वेबसाइट का सञ्चालन करने वाला जसवीर सिंह हंस और अशोका टाइम के नाम से वेबसाइट चलाने वाला अशोक बहुता पर आरोप है की उक्त दोनों आरोपियों ने अपने- अपने न्यूज प्लेटफार्म पर व्यवसाई के विरुद्ध जमीन से सम्बन्धित मामले में झूठी व भ्रामक खबरें प्रसारित करने की धमकी देकर जबरदस्ती 10 लाख रुपए की मांग की है । उक्त दोनों आरोपियों अशोक कुमार बहुता तथा जसबीर सिंह हंस ने इनसे 1 लाख रुपए ऐंठ भी लिए हैं।
मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता ने ऑडियो तथा वीडियो साक्ष्य भी पुलिस को प्रस्तुत किए हैं । जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर हिरासत में ले लिया था। इससे पहले दोनों आरोपी शहर से फरार होने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते दोनों आरोपी पकडे गए। SSP सिरमौर रमन कुमार मीणा ने भी पांवटा थाना पहुँच कर जांच संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे , जिसके बाद दोनो आरोपियों के घर में पुलिस ने दस्तक देकर आवश्यक सबूत खंगालने शुरू किए। पुलिस टीम दोनो आरोपियों की चल अचल संपत्ति की भी जांच करेगी साथ ही दोनों की बैंक खतों की भी जांच होगी। उपमंडल पुलिस अधिकारी IPS अदिति सिंह ने बताया की आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था जिन्हे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है उन्होंने बताया की आरोपी जसबीर सिंह हंस पुलिस थाना पांवटा साहिब का एक हिस्ट्री शीटर अपराधी है, जबकि अशोक कुमार बहुता के विरुद्ध भी पुलिस थाना पांवटा साहिब में कई अभियोग पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया की आरोपियों के खिलाफ अन्य लोगो की शिकातयें भी मिलनी शुरू हुई है जिनकी जांच की जाएगी।