परागपुर : बाल स्कूल परागपुर के साइंस ब्लॉक पर गिरा वटवृक्ष

धरोहर गांव परागपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में मंगलवार को एक विशालकाय वटवृक्ष स्कूल साइंस ब्लॉक के समीप गिर गया। गनीमत रही की जिस वक्त यह पेड़ गिरा उस दौरान कोई भी छात्र या अध्यापक इसके आस-पास नहीं था।
बताते चलें कि तेज बरसात के चलते यह पेड़ अचानक गिर गया, जिसकी जद में स्कूल का साइंस ब्लॉक का कुछ साइड का हिस्सा भी आ गया। इससे इमारत को हल्का नुकसान भी हुआ है। अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय के राजनितिक विज्ञान के प्रवक्ता सुभाष कुमार ने बताया कि इस पेड़ के गिरने से किसी को चोट नहीं आयी है साथ ही उन्होंने विभाग से अनुरोध किया है कि 24 सितंबर से इस स्कूल में जसवां-परागपुर जोनल बाल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, उससे पहले इस पेड़ को यहां से उठवा दिया जाए, ताकि आने वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।