परागपुर: थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेकर से बलाहर वापिस पहुंचे डॉक्टर महीपाल

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर(परागपुर )स्थित वेदव्यास परिसर के साहित्य विभाग के सहायकाचार्य डॉक्टर महीपाल सिंह विगत दिनों थाईलैंड में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेकर आज वेदव्यास परिसर वापस लौटे। अपने विचारों को सांझा करते हुए उन्होंने बताया कि वहां पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में वह सम्मिलित हुए । उन्होंने थाईलैंड के बारे में बताते हुए कहा कि वह एक बहुत समृद्ध देश है जहां का मौसम 12 महीने एक जैसा रहता है। वहां का तापमान बारह महीने 30 से 35 डिग्री तक रहता है।उन्होंने बताया कि 95% बौद्ध धर्म के लोग वहां पर अपना जीवन यापन करते हैं।गगनचुंबी इमारतों के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि थाईलैंड के बैंकॉक और पटाया शहरों में 100 मंजिला इमारतें हैं । वहीं डॉक्टर महिपाल के अनुसार हर व्यक्ति को जिंदगी में एक बार थाईलैंड की यात्रा जरूर करनी चाहिए।