परागपुर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए साक्षात्कार 17 अक्तूूबर को
( words)

बाल विकास परियोजना परागपुर के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए साक्षात्कार 17 अक्तूूबर को निर्धारित किए गए हैं। आंगनबाड़ी केंद्र मगरू,,लोअर स्वणा, तियांमल-11, हार, भोली, बॉडी, भडिय़ाली, गुरणवाड-11, खुडाना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का चयन किया जाएगा, वहीं आंगनबाड़ी केंद्र ललेडिय़े बाग, बगली, टलवाल, बिहण, लोअर कनोल, लगबधना, अलोह, महावल्ला, बड़ा-11, डूहक़ी, लोअर बठरा और परागपुर में आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए चयन किया जाएगा। जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 10 अक्तूूबर से पहले अपना आवेदन पत्र परागपुर कार्यालय में जमा करवा सकते हंै।