परागपुर: राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परागपुर में नए सत्र हेतु एनसीसी कैडेट्स की हुई भर्ती
( words)

छठी एनसीसी स्वतंत्र कंपनी ऊना के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रविंदर सिंह के तत्वाधान में शनिवार को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परागपुर में नए सत्र हेतु एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गई l जिस तत्वाधान में एनसीसी कंपनी ऊना से हवलदार सोमेश की टीम स्कूल पहुंची। उन्होंने एनसीसी के पात्र बच्चों का शारीरिक प्रशिक्षण किया एवं उनकी लिखित क्षमता की जांच के बाद एनसीसी में 25 बच्चों की भर्ती की गई l जिसमें 6 लड़किया व 19 लड़के भर्ती हुए। यह जानकारी एनसीसी प्रभारी विवेक शर्मा ने दी।
इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रवीण शर्मा ने एनसीसी कमान अधिकारी का धन्यवाद किया।