परागपुर : राधा कृष्ण मंदिर में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
( words)

विनायक ठाकुर/देहरा
सत्य साई बाबा संगठन परागपुर के सौजन्य से रविवार के दिन परागपुर मेन बाजार में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 68 यूनिट ब्लड रक्तदाताओं द्वारा टांडा मेडिकल कॉलेज से आई ब्लड बैंक की टीम को दिया गया। सत्य साई सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष शेष भूषण व सत्य साई सेवा संगठन परागपुर के कन्विनर राजेंद्र कुमार बिट्टू ने बताया कि सत्य साई सेवा संगठन के सदस्यों के सहयोग से प्रति वर्ष इसी माह रक्त्तदान शिविर का आयोजन परागपुर में किया जाता है। रविवार को शिविर से पहले साई भक्तों ने भजन किया व साई बाबा की आरती के साथ ही रक्तदान शिविर का समापन किया गया।