जसवां:परागपुर- लोटस इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल ने धूम-धाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस
युवा पीढ़ी स्वतंत्रता सेनानियों और देश के कुर्बान हुए शहीदों के जीवन मूल्य को समझें ताकि वह आजादी का अर्थ सही मायनों में समझ सकें। सदवां मे चल रहे लोटस इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल मे 15 अगस्त को बतौर चीफ गेस्ट पहुँचे मेनेजमेंट कमेटी के डायरैक्टर गुरपाल सिह पठानिया ने यह बात कही। स्कूल प्रधानाचार्य पंकज शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित हुए इस समारोह मे पठानिया ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान असंख्य लोगों ने बलिदान दिए। देश के महान नेताओं ने अपना जीवन आजादी के लिए न्यौछावर कर दिया। असंख्य लोग जान हथेली पर रखकर देश को आजाद करने के लिए आगे आए। कई दशकों के लगातार संघर्ष के बाद आखिरकार देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। गुरपाल सिंह पठानिया ने कहा कि आज का यह दिन महान स्वतंत्रता सेनानियों का याद करने का दिन है। उन्होंने कहा कि जिस आजादी का सपना लोगों ने देखा उसे संघर्षों के बाद पाया और हम इसे लेकर आगे बढ़ते रहे हैं। हमारे सामने तमाम चुनौतियां आईं और कई चुनौतियां आएंगी। इनसे लड़ने के लिए हमें लगातार प्रयास करने होंगे। हमें तमाम बुराइयों से लड़ते हुए अपनी आजादी को कायम रखना होगा ताकि हम एक देश के तौर पर उन्नति कर सकें। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व आज कोविड 19 से लड़ रहा है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सरकार और प्रशासन का सहयोग करें और हम शीध्र इस पर काबू पाकर खुली हवा में सांस ले सकें। उन्होंने सभी लोगों से इस मामले पर प्रशासन के सहयोग की अपील भी की।
