धर्मपुर : बेटी के अंगदान देने वाले माता-पिता को किया सम्मानित

स्नेह ठाकुर। धर्मपुर
क्रप्शन कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन संस्था ने मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत लौगणी के सयाठी गांव के एक परिवार से मिलने पहुंचे तथा संगठन के अधिकारियों ने परिवार वालों से बैठकर बातचीत की, तो लड़की के पिता मनोज कुमार ने कहा कि गत 3 मार्च को सरकाघाट उपमंडल के घीड़ गांव के पास परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई। नैना इस बस में सवार थी और उसकी छोटी बहन भी उसके साथ ही थी। दोनों अपने मामा के साथ कुल्लू से अपने घर आ रही थीं। इस बस दुर्घटना में नैना के सिर में गहरी चोट आई थी, उपचार उपरांत उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। चंडीगढ़ में डॉक्टरों
ने नैना को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन नैना को बचा नहीं पाए। इस परिवार ने अपनी मासूम बेटी 11 वर्षीय नैना के अंगदान देकर चार लोगों की जिंदगी में उजाला कर दिया। इस परिवार के इस नेक कार्य को करने के लिए जितनी भी तारीफ की जाए कम है। क्रप्शन कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन हिमाचल प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों द्वारा इस परिवार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और लोगों से अपील करते हैं कि ऐसा नेक कार्य जो नैना के परिवार वालों ने किया ऐसा कार्य सभी को करना चाहिए। इस दान से बढ़कर कोई दान नहीं। इस सम्मानित मौके पर विराजमान क्रप्शन कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव शौकत अली, हिमाचल प्रदेश के उप चेयरमैन परवेज, हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष पंकज धीमान, मंडी जिला के अध्यक्ष विकेश ठाकुर, मंडी जिला का उपाध्यक्ष सुनील कुमार, धर्मपुर ब्लॉक प्रेसिडेंट मंडी विनय कुमार तथा मंडी युथ सैल प्रेसिडेंट अविनाश पठानिया आदि मौके पर मौजूद रहे।