परमार बोले- सनातन को खत्म करने संबंधी बयानों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे कांग्रेस

- कहा, बयानों से सामने आ रही घमंडिया विपक्ष की मानसिकता
- प्रियंका गांधी के हिमाचल दौरे को फोटाग्राफी दौरा दिया करार
- बोले, दिल्ली में मुख्यमंत्री के सुर कुछ और, हिमाचल में कुछ और
सनातन को खत्म करने संबंधी विपक्ष के नेताओं के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। सुलह क्षेत्र के विधायक व कांगड़ा-चंबा भाजपा के प्रभारी विपिन सिंह परमार ने सनातन संबंधी बयान पर कांग्रेस पार्टी दयानिधि स्टालिन और मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे के साथ है या नहीं, इस पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
बुधवार को धर्मशाला में प्रेस वार्ता में परमार ने कहा कि विभिन्न दलों के गठबंधन को घमंडिया की संज्ञा दी गई है, ऐसे में सनातन पर दिए गए बयानों से घमंडिया विपक्ष की मनोभावना स्पष्ट हो जाती है। परमार ने कहा कि सनातन आदि अनंत है, उसे कोई नहीं मिटा सकता।
परमार ने कहा कि आपदा के दो माह बाद प्रियंका गांधी हिमाचल दौरे पर हैं, कांग्रेस नेता उन्हें आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करवा रहे हैं, जबकि प्रियंका गांधी का यह दौरा फोटाग्राफी दौरा है।
परमार ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रपति द्वारा भोज में भाग लेकर लौटने पर सीएम कह रहे हैं कि वह प्रदेश की बात रखने गए थे। दिल्ली में उनके सुर कुछ और हिमाचल में कुछ और होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में सीएम और उनके मंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पर्यटक बनकर घूम रहे हैं, जबकि प्रभावितों को राहत नहीं मिल पाई है।