तीन दिन से बंद पड़ा है पठानकोट-मंडी एनएच, स्कूल नहीं जा पा बच्चे
( words)

मार्ग को खुलवाने में प्रशासन व फोरलेन कंपनी गंभीर नहीं
पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले तीन दिन से खुल नहीं पाया है। फोरलेन कंपनी की मशीनरी भी इस मार्ग को खुलवाने में नाकाम दिख रही है। प्रशासन व फोरलेन कंपनी द्वारा अतिरिक्त मशीनरी लगाकर मार्ग को सुचारू बनाना चाहिए था, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि पठानकोट को मंडी तथा मंडी को पठानकोट से जोड़ने वाला यह एकमात्र मार्ग है।
शुक्रवार को भी सुबह करीब पांच बजे 32 मील में ल्हासा गिर गया, जिस कारण मार्ग बिलकुल बंद हो गया। मलबा हटाकर एक-एक वाहन को गुजारा जा रहा है, लेकिन कीचड़ में फंसने से वाहनों का काफी नुकसान हो रहा है। शुक्रवार को एक निजी बस कीचड़ में फंस गई, जिससे मार्ग बंद हो गया। तीन दिन से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। लोग पैदल ही अपने जूतों को हाथ में उठाकर कीचड़ से गुजरने को मजबूर हैं। मार्ग को खुलवाने में प्रशासन की कार्यप्रणाली सुस्त नजर आ रही है।
चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
भारी बारिश के दौरान मिट्टी पत्थर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़ मनाली रात 1:30 बजे से 9 और 6 मील के पास बंद हो गया था। प्रात: बारिश थमते ही फोरलेन निर्माण कंपनी केएमसी द्वारा 9 मील को आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है जबकि 6 मील में अभी कार्य प्रगति पर है जल्द ही खुलने की संभावना जताई जा रही है