पटवारी और कानूनगो अब तीन दिन फील्ड, तीन दिन सर्किल में देंगे सेवाएँ, जनता को मिलेगी राहत

हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। अब पटवारी और कानूनगो को सप्ताह में तीन दिन अपने सर्किल कार्यालय में और बाकी के तीन दिन फील्ड में सेवाएँ देनी होंगी। यह फैसला सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि उन्हें राजस्व संबंधी कार्यों के लिए भटकना न पड़े और उनका समय बर्बाद न हो।
इस नई व्यवस्था के तहत, जब पटवारी और कानूनगो सर्किल में होंगे, तब वे लोगों को जमीन के कागजात जैसे जमाबंदी, ततीमा और अन्य राजस्व रिकॉर्ड उपलब्ध कराएंगे। वहीं, जब वे फील्ड में होंगे, तो वे लोगों की डिमार्केशन (सीमांकन) और अन्य राजस्व संबंधी फील्ड के काम निपटाएंगे। अक्सर ऐसा देखने में आता था कि लोग कागजात लेने के लिए पटवार कार्यालय पहुंचते थे और पटवारी या कानूनगो के फील्ड में होने के कारण उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता था या बिना काम के लौटना पड़ता था। इस नई व्यवस्था से लोगों का समय बचेगा और उन्हें पता होगा कि किस दिन वे किस काम के लिए पटवारी या कानूनगो से मिल सकते हैं।
सरकार ने यह भी निर्देश दिए हैं कि पटवारी और कानूनगो अपने सर्किल और फील्ड में सेवाएँ देने के दिनों का फैसला स्वयं लेंगे और इसकी जानकारी जनता को भी देनी होगी। इसके लिए कार्यालय के बाहर एक नोटिस लगाना अनिवार्य होगा, ताकि लोगों को पूरी जानकारी मिल सके। अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने बताया कि यह फैसला जनता को राहत देने के लिए लिया गया है और कई पटवार सर्किलों में यह व्यवस्था पहले से लागू कर दी गई है, जबकि अन्य में भी इसे जल्द लागू करने को कहा गया है। यह कदम पटवारियों और कानूनगो को भी अपना काम आसानी से निपटाने में मदद करेगा, खासकर उन लोगों को जिनके पास एक से अधिक सर्किल का अतिरिक्त कार्यभार है। कुल मिलाकर, यह फैसला हिमाचल की जनता के लिए राजस्व संबंधी सेवाओं को अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनाएगा।