हमीरपुर : केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां और प्रदेश सरकार की नकारा कार्यप्रणाली से लाेग त्रस्त

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
मैहरे के अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता बिंग कमांडर अनुमा अचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि इस समय केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां और प्रदेश सरकार की नकारा कार्यप्रणाली के कारण आज प्रदेश का हर व्यक्ति दुःखी और बुरी तरह त्रस्त है। उन्होंने हाल ही में भाजपा द्वारा आयोजित रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा कांग्रेस पार्टी पर जो बेबुनियाद कटाक्ष किए हैं उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये वो ही महिला है, जो कांग्रेस सरकार के समय में महंगाई के खिलाफ बोलने से नही हारती थीं। गैस सिलेंडर सिर पर उठा कर और सब्जी फलों की माला पहनकर सड़कों पर तांडव करके विरोध प्रदर्शन करती थी, परंतु जब उनके कार्यकाल में महंगाई आसमान को छू रही है, तो मुंह में दन्ही जमा कर बेटी हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रक्षा बजट घटा कर देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया है।
अग्नि पथ योजना के अंतर्गत अग्निबीर भर्ती को देश के युवाओं के साथ कुठारघात किया है। उन्होंने बताया चुनाव तक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पार्टी का पक्ष रखने और भाजपा की जनविरोधी नीतियों को मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का काम करेंगी। इसी प्रेस कांफ्रेंस में जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि गत दिन ऊना दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने बड़े दिनों से प्रचारित ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन का नींव पत्थर रखने का वादा किया था, परंतु एक बार फिर से जनता को धोखा देकर ठग गए। कर्नल प्यार सिंह अत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश में सदभाव पैदा कर रही है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैप्टन सुरेंद्र सोनी, शाहन शाह, देव प्रकाश अग्निहोत्री , मनु डोगरा, कमल व अन्य सदस्य मौजूद रहे।