कुनिहार की बंद नालियों से लोग परेशान, समाजसेवी आर.पी. जोशी ने उठाई आवाज़

कुनिहार (सोलन): बरसात के मौसम में कुनिहार कस्बे की मुख्य सड़क पर जलभराव लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। शिमला मार्ग पर पुराने बस स्टैंड से लेकर तालाब तक दोनों ओर की नालियाँ पूरी तरह से बंद पड़ी हैं। परिणामस्वरूप हर बारिश में सड़क पर पानी भर जाता है जिससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हिंदुस्तान जन सेवा समिति के अध्यक्ष और समाजसेवी आर.पी. जोशी ने कहा कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पैदल चलने वालों पर वाहन चालकों के द्वारा पानी के छींटे पड़ते हैं, जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। यही नहीं, बारिश का पानी कई बार दुकानों और घरों के अंदर भी घुस जाता है, जिससे व्यापार और घरेलू जीवन दोनों प्रभावित होते हैं।
उन्होंने चेताया कि अगर समय रहते सफाई नहीं की गई तो यह गंदा पानी बीमारियों का कारण बन सकता है। खासकर डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा लगातार बना रहता है।
आर.पी. जोशी ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि वे शीघ्र ही इन बंद पड़ी नालियों को साफ करवाएं और दुरुस्त करें, ताकि पानी की निकासी सुचारु रूप से हो सके और स्थानीय लोगों को राहत मिले।