हमीरपुर : कैबिनेट में लंबलू काे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पशु औषधालय देने से जनता गदगद : नरेंद्र ठाकुर

जनता मुख्यमंत्री जयराम और नरेंद्र ठाकुर जताया आभार
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
पिछले कल शिमला में हुई कैबिनेट बैठक में लंबलू के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पशु औषधालय खोलने की मंजूरी मिलने पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र की जनता की ओर से उनका धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान केसी चौहान ने कहा कि विधायक नरेंद्र ठाकुर की दूरगामी सोच और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण ही आज लंबलू क्षेत्र को दो-दो सौगातें प्राप्त हुईं हैं। इसके लिए क्षेत्र की जनता सदैव उनकी आभारी रहेगी। इससे पहले नरेंद्र ठाकुर ने अपने जनसंपर्क अभियान को जारी रखते हुए शहर के वार्ड-11 के बूथ नंबर 32 और 33 पर नुक्कड़ जनसभाएं की। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के वार्ड-11 की जनता से संवाद किया और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने लोगों को इन समस्याओं का शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर निदान करने का भरोसा दिलाया।