भरमौर : वनों में आगजनी रोकने के लिए लोग दें सहयोग : डीसी

उपायुक्त डीसी राणा ने लोगों से जंगलों में लग रही आग की रोकथाम के लिए सहयोग की अपील की है। वहीं उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं व गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ऐसी घटनाओं को रोकने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि वन संपदा को आग लगाता हुआ कोई पकड़ा जाए तो उस पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा जिला चंबा की भौगोलिक परिस्थितियां अति संवेदनशील हैं। ऐसे में आगजनी की घटनाओं को रोकना अत्यंत जरूरी है। आग मिट्टी में नमी बनाए रखने की क्षमता को समाप्त कर देती है। इससे जल की उपलब्धता प्रभावित होती है। हरित आवरण के जलने से भू-क्षरण की शुरू हुई प्रक्रिया भविष्य में भूमिकटाव व भूस्खलन की घटनाओं को और बढ़ाते हैं। आग के कारण झाडिय़ों, घास, पेड़ों और वनस्पतियों के सभी प्रकार के बीज भी जल जाते हैं जो भविष्य में हरित आवरण को बढऩे से रोक देते हैं। इसके साथ वनों की आग से निकला धुंआ भारी वायु प्रदूषण का कारण बन कर मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इस से लोगों में सांस, हृदय और प्रतिरक्षा संबंधी बीमारियां होने की संभावना भी काफी बढ़ जाती हैं । उपायुक्त ने विगत वर्षों के दौरान जि़ला में असमय भारी बारिश, बादल फटने की घटनाएं, कम बर्फबारी के आंकड़ों के आधार पर विशेषकर युवा वर्ग से वन संपदा को सुरक्षित रखे जाने को लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन का आह्वान किया है। उपायुक्त ने सभी जिला वासियों से आग्रह किया है की वनों में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले लोगों की सूचना देने के लिए पुलिस, वन विभाग ,अग्निशमन केंद्र या जिला आपदा प्रबंधन इकाई के टोल फ्री दूरभाष नंबर 1077 या मोबाइल फोन नंबर 9816698166 या 01889-226950 संपर्क किया जा सकता है।