चिंतपूर्णी मुद्रिका बस को एक किलोमीटर आगे बढ़ाने पर लोगों ने विधायक का किया धन्यवाद
चिंतपूर्णी/मनोज कुमार: पिछले चौदह सालो से चल रही चिंतपूर्णी मुद्रिका बस को परिवहन विभाग ने धलवाडी से एक किलोमीटर आगे बड़ा दिया है। अब ये बस चिंतपूर्णी हैलीपैड तक जाया करेगी। उपप्रधान आशीष शर्मा ने इसके लिए काफ़ी पर्यास किया और विधायक सुदर्शन सिंह बबलू से इस बारे में बात की, जिस पर विधायक ने विभाग को इसके बारे में बताया और हैलीपैड वाली जगह का मुआयना करने को कहा, जिस पर PWD विभाग ने हैलीपैड तक जाने वाली सड़क को साफ़ किया और आज बस हैलीपैड तक गई। इस बस के हैलीपैड तक जाने से चांग बस्ती, कुम्हार बस्ती के लोगो की फ़ायदा होगा क्योंकि ये लोग पहले बस लेने के लिए 4किलोमीटर पैदल चल कर जलोदीबढ़ में बस लेते थे। इस काम के लिए उपप्रधान आशीष शर्मा , डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और विधायक का विभाग के अधिकारी छत्तर सिंह का लोगों ने धन्यवाद किया। बस का ढलवाड़ी पहुँचने पर आशीष शर्मा के साथ लोगो ने चालक और परिचालक को माता की चुनरी देकर और मिठाई खिला कर स्वागत किया। स्थानीय लोगो में विजय रामस्वरूप, अमित, सुमित, आशीष, अक्की विकास, वारिंदर, कैलाश, गणेश, दीपक,राहुल और बाक़ी लोगो ने भी आशीष का और विभाग का धन्यवाद किया।