कांगड़ा में कोरोना के बढ़ते मामलों से लोगों में दहशत का माहौल

धर्मशाला में 1 अप्रैल को 95 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। धर्मशाला में कोरोना के बढ़ते मामलों से लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने बढ़ते मामलों को देखते हुए मैक्लोडगंज को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया था, लेकिन इस अधिसूचना को कुछ ही समय के बाद निरस्त कर दिया गया। नगर निगम के चुनाव इस अधिसूचना के निरस्त होने की बड़ी वजह है जिससे लोगों में कोरोना को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है। लोग अपने उम्मीदवारों के प्रचार प्रसार के लिए नुक्कड़ सभाएं, जनसभाएं कर रहे हैं, जिससे भीड़ एकत्रित हो रही है। ऐसे में नगर निगम चुनाव के दौरान कोरोना के मामले धर्मशाला शहर में ज्यादा बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।
वहीं, कंफर्म मामले 9578 तथा रिकवरी अब तक 8735 हो चुकी है,जबकि 616 एक्टिव मामले हैं, और 225 लोगों ने कोरोना के चलते अपना दम तोड़ दिया है। ऐसे में धर्मशाला व मैक्लोडगंज में सबसे ज्यादा मामले सामने आएं हैं और 17 अलग-अलग वार्डों से भी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि हो रही है।