सिरमौर में 1.156 किलोग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

** 4 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी
हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार अपने पैर पसार रहा है। हिमाचल पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत आए दिन नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है और जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। बावजूद इसके नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सिरमौर जिले का है। यहां सिरमौर पुलिस की विशेष टीम ने एक व्यक्ति से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस थाना नाहन के एसएचओ बृज लाल मेहता ने बताया कि पुलिस टीम नाहन-महीपुर सड़क पर गश्त पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 1.156 किलोग्राम चरस की खेप बरामद हुई। आरोपी की पहचान लक्ष्मी दत्त (उम्र 44 साल) के तौर पर हुई है। लिहाजा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस थाना नाहन के एसएचओ बृज लाल मेहता ने बताया, सिरमौर पुलिस ने 1.156 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। आरोपी से अब पूछताछ की जाएगी कि वो ये चरस कहां से लाया और किसे और कहां बेचने जा रहा था। बता दें कि सिरमौर जिले में पुलिस लगातार नशा कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी साल पुलिस नशा तस्करों की करीब एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति भी सीज कर चुकी है।